
Amazon Deal: पहले से ही सबसे सस्ते लेकिन सबसे ज्यादा बिकने वाले ये दो Smartphone सेल में हो गये और भी सस्ते !
ABP News
Smart Phone Under 10K: कम कीमत में अच्छा फोन लेना है लेकिन ज्यादा ऑप्शन को देखकर कंफ्यूज हैं तो ये दो डील बेस्ट हैं. Tecno Spark 8 Pro और OPPO A31 10 हजार की रेंज में सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन हैं.
Amazon Offer On Tecno Spark 8 Pro Phone: एक सस्ता फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं और फीचर्स चाहिए शानदार तो Tecno Spark 8 Pro और OPPO A31 आपके लिये है. इन दोनों फोन की MRP 12 से 13 हजार के बीच है लेकिन ऑफर में मिल रहे हैं 10 हजार रुपये में. इतना ही नहीं Indusind bank के कार्ड से खरीदने पर हजार रुपये और Bank of Baroda के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 4 हजार तक का डिस्काउंट है. इन ऑफर्स के बाद एक्सचेंज बोनस भी है. अगर ये सभी ऑफर मिल लिये जायें तो ये फोन ऑलमोस्ट फ्री मिल सकते हैं.
See Amazon All Deals And Offers
More Related News