Amazon Deal: जानिये कौन से गीजर होते हैं हाई राइज बिल्डिंग के लिये सेफ और क्या हैं सेफ्टी पेरामीटर?
ABP News
Best Geyser deal: हाई राइज बिल्डिंग में लगने वाले गीजर में 8 Bar और मल्टी फंक्शन सेफ्टी वॉल्व का होना जरूरी है. देखिये 25 लीटर के सबसे सस्ते लेकिन सेफ गीजर जो मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के लिये फिट हैं.
Amazon Offer On Geyser: बड़े शहरों में हाई राइज बिल्डिंग काफी होती है और उनमें जो गीजर लगते हैं वो अलग होते हैं. हाई राइज बिल्डिंग के लिये गीजर में कम से कम 6 Bar का होना जरूरी है जो पानी के प्रेशर को झेलने के लिये जरूरी होता है. हाई राइज बिल्डिंग वाले घरों में कम से कम 6 से 10 Bar वाला गीजर होना चाहिये. इसके अलावा उनका टैंक glass lined coated होना चाहिये क्योंकि वो हाई प्रेशर पानी को ज्यादा देर तक सह सकते हैं. साथ ही गीजर में प्रेशर कंट्रोल वॉल्व का होना भी जरूरी है क्योंकि वो ओवर प्रेशर होने पर प्रेशर रिलीज कर देते हैं. इन सभी सेफ्टी पैरामीटर पर फिट कई गीजर आपको एमेजॉन की सेल में मिल जायेंगे. ये हैं 25 लीटर कैपेसिटी के सबसे कम कीमत वाले गीजर जो हाई राइज बिल्डिंग्स के लिये उपयुक्त हैं.
Link For Amazon Deals and Offers