
Amazon से शख्स ने ऑर्डर किया 70 हजार का iPhone 12, डब्बा खोला तो निकला 5 रुपये का सिक्का और Vim Bar
Zee News
अमेजन (Amazon) से शख्स ने 70 हजार रुपये का आईफोन 12 (iPhone 12) ऑर्डर किया और बदले में उसको विम बार, एक डिश वॉश साबुन और 5 रुपये का सिक्का मिला. आइए जानते हैं क्या है मामला...
नई दिल्ली. अमेजन (Amazon) पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Great Indian Festival Sale) चल रही है, जहां स्मार्टफोन पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहे हैं. सेल में महंगे फोन भी सस्ते में मिल रहे हैं. एप्पल (Apple) के आईफोन 12 (iPhone 12) की काफी धूम है. हाल ही में फ्लिपकार्ट (Flipkart) से आईफोन 12 (iPhone 12) ऑर्डर किया था और डब्बे में से साबुन निकला था. अब ऐसा ही मामला फिर सामने आया है. अमेजन (Amazon) से अलुवा (Aluva) के शख्स ने 70 हजार रुपये का आईफोन 12 (iPhone 12) ऑर्डर किया और बदले में उसको विम बार, एक डिश वॉश साबुन और 5 रुपये का सिक्का मिला. आइए जानते हैं क्या है मामला...
मात्रभूमी की खबर के मुताबिक, नूरुल अमीन ने 12 अक्टूबर को अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके अमेज़न से ईएमआई से आईफोन का ऑर्डर दिया. हैदराबाद से भेजा गया फोन सलेम में एक दिन के लिए रहा. इस पर शक होने पर खरीदार ने डिलीवरी ब्वॉय के सामने उसे अनबॉक्स कर दिया.