Amazon में नौकरियों की SALE-SALE-SALE, 55000 से ज्यादा लोगों की होंगी भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई
Zee News
Amazon Job Fair: Amazon की ओर से इस महा जॉब ऑफर के लिए भारत में भी मौके हैं. ये जॉब फेयर इस महीने की 16 तारीख से शुरू हो रहा है.
नई दिल्ली: Amazon Job Fair: दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon दुनिया भर में बड़े पैमाने पर नौकरियां देने जा रही है. अमेजॉन दुनिया भर में कॉर्पोरेट और टेक्नोलॉजी के लेवल पर 55,000 लोगों की हायरिंग करने वाली है. Amazon चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) एंडी जेसी (Andy Jassy) ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को इन भर्तियों के बारे में जानकारी दी. ये 30 जून तक Google के कुल कर्मचारियों की संख्या के एक तिहाई से ज्यादा के बराबर है और Facebook की संख्या के करीब है. जुलाई में Amazon के नए CEO बनने के बाद अपने पहले इंटरव्यू में जेसी ने कहा कि कंपनी को रिटेल, क्लाउड और एडवर्टाइजमेंट सहित दूसरे बिजनेस में मांग को पूरा करने के लिए और ज्यादा फायर पॉवर की जरूरत थी.More Related News