Amazon पर Samsung का लेटेस्ट 5G Smartphone मिल सकता है 4 हजार रुपये से कम में, देखें जबरदस्त ऑफर
Zee News
अमेजन के डील ऑफ द डे ऑफर्स में आपको स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्ट टीवी समेत कई सारे और प्रोडक्ट्स पर कमाल के डील्स मिलेंगी. आइए इनके बारे में जानते हैं..
नई दिल्ली. Amazon की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल वैसे तो 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है लेकिन अमेजन के प्राइम मेम्बर्स को आज यानी सेल शुरू होने से एक दिन पहले से ही इस सेल का लाभ उठाने का मौका मिल गया है. अगर आप एक प्राइम मेम्बर नहीं है लेकिन फिर भी अमेजन पर ऑफर्स का मजा उठाना चाहते हैं तो हम आपके लिए अमेजन पर मिलने वाली कुछ खास डील्स की जानकारी लेकर आए हैं. आपको बता दें अमेजन हर दिन अपने यूजर्स के लिए कुछ डील्स लेकर आता है. इन्हें ‘Deal of the Day’ के नाम से जाना जाता है. आइए आज की डील्स पर नजर डालते हैं..
अमेजन के डील ऑफ द डे ऑफर में अगस्त 2021 में लॉन्च हुए 23,990 रुपये के Samsung Galaxy M32 5G को आप 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं. आपको एक हजार रुपये का एक कूपन डिस्काउंट भी दिया जाएगा जिससे इस फोन की कीमत 15,999 रुपये हो जाएगी. अगर आप इस फोन को अपने पुराने फोन के बदले में खरीदते हैं तो आप 12,400 रुपये की बचत और कर सकेंगे. इस सब के बाद इस फोन की कीमत केवल 3,599 रुपये रह जाएगी. साथ ही, आपको कई सारे बैंक ऑफर्स का लाभ उठाने का भी मौका मिलेगा.