![Amazon पर Oppo के 5G Smartphone पर धमाकेदार Discount, 26 हजार का फोन ऐसे पाएं मात्र 13 हजार रुपये में](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/28/932936-41.jpg)
Amazon पर Oppo के 5G Smartphone पर धमाकेदार Discount, 26 हजार का फोन ऐसे पाएं मात्र 13 हजार रुपये में
Zee News
Amazon Deal Of The Day: OPPO के OPPO F19 Pro+ 5G स्मार्टफोन पर धमाकेदार ऑफर्स चल रहा है. इस फोन की कीमत 25,990 रुपये हैं, लेकिन इसको आप 13 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में...
नई दिल्ली. Amazon पर सीमित समय के लिए कोई न कोई सेल चलती ही रहती है लेकिन एक ऐसी सेल है जो इस साइट पर हर रोज अपडेट होती है और कभी नहीं खत्म होती है. हम बात कर रह हैं अमेजन के ‘डील ऑफ द डे’ की, जिसमें अमेजन रोज ऐसे कमाल के ऑफर लेकर आता है कि खरीदे बिना आपका मन नहीं मानेगा. आज यानी 28 सितंबर को OPPO F19 Pro+ 5G स्मार्टफोन पर धमाकेदार ऑफर्स चल रहा हैं. लेकिन ध्यान रहे कि यह ऑफर सिर्फ आज के लिए है.
OPPO F19 Pro+ 5G स्मार्टफोन के 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत वैसे तो 29,990 रुपये बताई गई है. लेकिन अमेजन डील ऑफ द डे में यह फोन आपको 4 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ 25,990 रुपये में मिल जाएगा. उसके बाद भी कई ऑफर्स हैं, अगर आप एक्सचेंज ऑफर में फोन खरीदतते हैं, तो 12,250 रुपये का फायदा हो सकता है.