
Amazon पर सिर्फ 4 हजार रुपये में खरीद सकते हैं 15 हजार का Samsung Galaxy M32, जानें जबरदस्त फीचर्स
Zee News
अमेजन (Amazon) पर आप सैमसंग गैलेक्सी एम32 (Samsung Galaxy M32) अपने बजट में आसानी से खरीद सकते हैं. सैमसंग गैलेक्सी एम32 में 6.32 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही क्वाड रियर कैमरा दिया हुआ है.
नई दिल्ली. हर महीने नए-नए स्मार्टफोन्स आते हैं, लेकिन खरीदने से इसलिए रुक जाते हैं, ताकी बजट का गड़बड़ा जाए. लेकिन आप सैमसंग गैलेक्सी एम32 (Samsung Galaxy M32) अपने बजट में आसानी से खरीद सकते हैं. अमेजन पर जबरदस्त डिस्काउंट (Amazon Offer) के साथ यह फोन बेहद सस्ते दामों में मिल रहा है. अमेजन पर इस फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. लेकिन इस फोन को आप ऑफर में सिर्फ 4 हजार रुपये की कम कीमत पर भी खरीद सकते हैं, आइए बताते हैं कैसे... अगर आप इसको आईसीआईसीआई क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पैमेंट करके खरीदेंगे, तो आपको 1,250 रुपये का ऑफ मिलेगा. अगर आप प्राइम मेंबर हैं, तो आपको 10 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे. खास बात यह है कि आप अपने फोन को एक्सचेंज भी करा सकते हैं. 11,100 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. अगर पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब रहते हैं, तो आपको यह फोन सिर्फ 3,899 में पड़ेगा.More Related News