
Amazon ने लॉन्च किया Robot, अब आप भी घर ला सकते हैं अपना ‘चिट्टी’, करेगा घर के इतने सारे काम, जानिए Details
Zee News
Amazon ने हाल ही में एक ईवेंट में कई सारे प्रोडक्ट्स को पेश किया है जिसमें अलेक्सा पर चलने वाला एक रोबोट, Amazon Astro भी लॉन्च किया गया है. आइए इस रोबोट की खासियत के बारे में जानते हैं..
नई दिल्ली. Amazon ने हाल ही में अपना फॉल ईवेंट आयोजित किया जहां इस कंपनी ने कई सारे ऐसे नये प्रोडक्ट्स को दुनिया के सामने पेश किया जिन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है. अमेजन ने इस कॉनफेरेंस में एक होम रोबोट, नये एको शो और नये स्मार्ट थर्मोस्टैट के साथ कई सारे दिलचस्प प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. इन सभी में से जिसके बारे में सबसे ज्यादा बात की जा रही है, वह Amazon Astro है, जो एक होम रोबोट है. आइए इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं..
यह होम रोबोट अमेजन के आर्टिफिशल इन्टेलिजेन्स (AI) असिस्टेन्ट, अलेक्सा पर काम करता है. अलेक्सा की मदद से यह रोबोट लोगों से बातचीत कर सकेगा, इसकी बड़ी स्क्रीन पर इमोशन्स आराम से डिस्प्ले हो पाएंगे और इसका विजुअल आइडी फीचर, जो एक कैमरे के साथ आता है और कंप्युटर विजन पर काम करता है, लोगों को पहचानने में मदद करेगा. साथ ही, यह रोबोट क्लाउड्स को इनफॉर्मेशन भी नहीं भेजेगा.