Amazon ने फ्री वीडियो सर्विस Mini TV लॉन्च किया, जानें प्राइम वीडियो से कैसे है यह अलग
ABP News
ई - कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारत में यूजर्स के लिए एक फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस मिनी टीवी ( miniTV) लॉन्च किया है. यह अमेजन के शॉपिंग ऐप पर उपलब्ध होगा और पूरी तरह से फ्री होगा. इसके लिए अलग ऐप या सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.
दिग्गज ई- कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारत में यूजर्स के के लिए अपने शॉपिंग ऐप पर एक 'मिनी टीवी' ( miniTV) लॉन्च किया है. अमेजन मिनी टीवी एक एड सपोर्टेड फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस है जिसके लिए दूसरे स्ट्रीमिंग ऐप्स के विपरीत किसी भी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.More Related News