
Amazon के फाउंडर Jeff Bezos छोड़ेंगे सीईओ का पद, Space Flight Mission पर करेंगे फोकस
Zee News
दुनिया के सबसे अमीर अरबपति और अमेजन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) कंपनी के सीईओ पद को 5 जुलाई को छोड़ देंगे. बेजोस अब स्पेस फ्लाइट के मिशन पर काम कर रहे हैं. जानें इनकी योजना विस्तार से.
नई दिल्ली: एक साधारण से ऑनलाइन बुकस्टोर के रूप में अमेजन (Amazon) की शुरुआत कर उसे शॉपिंग की दुनिया का सरताज बनाने वाले जेफ बेजोस (Jeff Bezos) कंपनी के सीईओ पद से 5 जुलाई को इस्तीफा देने जा रहे हैं. बेजोस की जगह अब एंडी जेसी (Andy Jassy) अमेजन के सीईओ होंगे. एंडी क्लाउड कंप्यूटिंग बिजनेस का संचालन कर रहे है. करीब 30 साल तक सीईओ पद पर रह कर अमेजन को दुनिया भर में पहचान दिलाने वाले के बाद बेजोस अब कार्यकारी अध्यक्ष की नई भूमिका निभाएंगे. इससे पहले बेजोस ने फरवरी की शुरुआत में कहा था कि वह अपनी कंपनी ब्लू ओरिजिन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अमेजन के सीईओ के पद को छोड़ना चाहते हैं.More Related News