Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस शुरुआती दौर में खुद करते थे ऑर्डर पैक, ऐसे तय किया दुनिया के सबसे अमीर शख्स तक का सफर
ABP News
अमेजम के संस्थापक जेफ बेजोस आज सीईओ पद से इस्तीफा दे रहे हैं. वहीं, अब उनकी जगह अमेजन के क्लाउड कंप्यूटिंग बिजनेस का संचालन एंडी जेसी करेंगे.
नई दिल्ली: ई कॉमर्स सेक्टर की सबसे दिग्गज कंपनियों में से एक अमेजम के संस्थापक जेफ बेजोस सीईओ पद से इस्तीफा दे रहे हैं. आज से जेफ कंपनी के सीईओ नहीं रहेंगे. वहीं, अब उनकी जगह उनके करीबी कहे जाने वाले और अमेजन के क्लाउड कंप्यूटिंग बिजनेस का संचालन एंडी जेसी करेंगे. बता दें, जेफ बेजोस को 1994 में ऑनलाइन किताब बेचने वाली कंपनी को दुनिया की सबसे बड़ी ई कॉमर्स कपंनी बनाने का श्रेय जेफ बेसोफ को माना जाता है. जेफ बोजेस अमेजन कंपनी में सीईओ पद पर करीब 27 साल से रहे हैं.More Related News