
Amavasya Remedies: मुसीबतों से घिरी हो जिंदगी तो अमावस्या को कर लें उपाय, बदल जाएंगे दिन
Zee News
कभी-कभी जिंदगी इतनी मुसीबतों (Problems) से घिर जाती है कि समझ नहीं आता चीजें पटरी पर कैसे लौटेंगी. यदि ऐसा हो तो अमावस्या (Amavasya) के दिन कुछ उपाय (Remedies) कर लें.
नई दिल्ली: अमावस्या-पूर्णिमा (Amavasya-Purnima) को बहुत विशेष माना गया है. साथ-साथ अलग महीनों में आने वाली अमावस्या-पूर्णिमा का भी अपना महत्व है. इन्हीं में से एक है पितृ मोक्ष अमावस्या (Pitru Moksha Amavasya). इसी दिन पितृ पक्ष (Pitru Paksha) खत्म होते हैं और ऐसे मृतक जिनके निधन की तिथि मालूम न हो, उनका श्राद्ध इसी दिन किया जाता है. 6 अक्टूबर को पितृ मोक्ष अमावस्या है. यदि आपकी जिंदगी कई तरह की परेशानियों और अस्थिरता से घिरी हो तो कुछ उपाय (Remedies) करके बड़ी राहत पाई जा सकती है. ये उपाय किसी अन्य अमावस्या पर भी किए जा सकते हैं.
अमावस्या के दिन चंद्रमा दिखाई नहीं देता है. इस दिन दान और उपाय करने से पितृ दोष, छाया दोष और मानसिक समस्याएं दूर होती हैं. साथ ही इस दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण करें.