Amarnath Yatra: आंतकियों की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, खतरे को ऐसे करेगी नाकाम
AajTak
अमरनाथ यात्रा वर्षों से आतंकवादियों के निशाने पर रही है. साल 2000 में पहलगाम बेस कैंप में आतंकी हमले में 17 तीर्थयात्रियों समेत 25 लोग मारे गए थे. वहीं, जुलाई 2017 में यात्री बस पर हुए आतंकी हमले में सात तीर्थयात्री मारे गए थे.
अमरनाथ यात्रा के दौरान किसी भी खतरे की आशंका को लेकर सुरक्षा बल लगातार मुस्तैद दिख रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, यात्रा के दौरान आतंकी मंसूबों को नाकाम करने के लिए हाई लेवल की सुरक्षा समिति की बैठक में चर्चा हुई. अमरनाथ यात्रा को सुरक्षित रखने और घटना मुक्त रखने के लिए सुरक्षा बलों ने एक योजना तैयार की है. सुरक्षा बलों ने यात्रा के दौरान आतंकियों द्वारा ड्रोन के इस्तेमाल से इनकार नहीं किया है. कहा गया है कि आतंकी ड्रोन से हमले की कोशिश कर सकते हैं.
इस आशंका को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं. सूत्रों ने बताया कि यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से चलाने के लिए एंटी ड्रोन को तैनात किया जाएगा. अमरनाथ यात्रा के दौरान इस तरह की सुरक्षा व्यवस्था कभी नहीं की गई थी. आतंकी संगठन लश्कर-ए-तयैबा की सहयोगी द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) की ओर से हमले की धमकी के बाद एनएसजी और वायुसेना की ओर से एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किया जाएगा.
पिछले साल ड्रोन के जरिए हुए थे दो धमाके
पिछले साल 26-27 जून की रात जम्मू स्टेशन पर ड्रोन के जरिए दो धमाके किए गए थे जिसने भारतीय वायु सेना (IAF) के उच्च सुरक्षा तकनीकी को हिलाकर रख दिया था. पिछली घटना को देखते हुए इस बार सुरक्षा एजेंसियां कोई चांस नहीं ले रही हैं. सुरक्षा अधिकारी बताते हैं कि TRF जैसे आतंकी समूह पहले ही अमरनाथ यात्रा को बाधित करने की चेतावनी दे चुके हैं, लिहाजा सुरक्षा की तैयारियां पुख्ता है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजी दिलबाग सिंह के मुताबिक, निश्चित रूप से ड्रोन के जरिए हमले से इनकार नहीं किया जा सकता है. इस आशंका के मद्देनजर आवश्यक व्यवस्था की जा रही है. वहीं, सीआरपीएफ के एक शीर्ष अधिकारी ने आजतक को बताया कि ड्रोन से हमले का खतरा है लेकिन सुरक्षा एजेंसियां सभी पहलुओं का ख्याल रख रही हैं.
43 दिनों तक चलेगी अमरनाथ यात्रा
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.