Amarinder Singh On Congress: कांग्रेस छोड़ेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, बीजेपी को लेकर भी रुख किया साफ
ABP News
Amarinder Singh On Congress: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. यह बैठक करीब 45 मिनट तक चली थी.
Amarinder Singh On Congress: कांग्रेस हाईकमान से नाराज चल रहे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जल्द ही पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं. अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर कैप्टन का बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि अमरिंदर सिंह ने साफ कर दिया है कि वह बीजेपी में शामिल नहीं होंगे लेकिन आगे कांग्रेस में भी रहने का इरादा नहीं है. वरिष्ठ नेताओं को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है और उनकी आवाज नहीं सुनी जा रही है.
दरअसल, 18 सितंबर को नवजोत सिंह सिद्धू से तकरार के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद पहले बार 28 सितंबर को अमरिंदर सिंह दिल्ली आए और उन्होंने गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इसके बाद से अमरिंदर सिंह के बीजेपी में शामिल होने को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी. हालांकि मुलाकात के बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि गृहमंत्री के साथ उन्होंने किसानों के मुद्दे पर चर्चा की.