Amarinder Singh Meets Amit Shah: गृहमंत्री अमित शाह और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच हुई मुलाकात पर कांग्रेस ने क्या कुछ कहा?
ABP News
Amarinder Singh Meets Amit Shah: अमित शाह और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच हुई मुलाकात पर कांग्रेस ने कहा कि दलित समुदाय के एक व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया जाना कुछ लोगों को हजम नहीं हो रहा है.
Amarinder Singh Meets Amit Shah: कांग्रेस हाईकमान से नाराज चल रहे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच मुलाकात करीब 45 मिनट चली. मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या अमरिंदर सिंह बीजेपी में शामिल होंगे. हालांकि कैप्टन ने मुलाकात के बाद #NoFarmersNoFood के साथ ट्वीट कर कहा कि उन्होंने अमित शाह से आग्रह किया कि तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करके और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देकर पिछले 10 महीनों से चल रहे किसानों के आंदोलन के मुद्दे का समाधान किया जाए.
कांग्रेस का आरोपदूसरी तरफ, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पंजाब में दलित समुदाय के एक व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया जाना कुछ लोगों को हजम नहीं हो रहा है और शाह का निवास दलित विरोधी राजनीति का केंद्र बन गया है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने #NoFarmersNoFood के साथ ट्वीट कर कहा, ''सत्ता में बैठे मठाधीशों के अहंकार को ठेस पहुँची है. क्योंकि एक दलित को मुख्यमंत्री बना दिया तो वो पूछते हैं कि कांग्रेस में फ़ैसले कौन ले रहा है?दलित को सर्वोच्च पद दिया जाना उन्हें रास नहीं आ रहा. दलित विरोधी राजनीति का केंद्र और कहीं नहीं, अमित शाह का निवास बना हुआ है.''