![Amarinder Singh Meets Amit Shah: अमित शाह से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह, बताया किन मुद्दों पर हुई बात?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/29/829c81effbe537f3afa3e8f94eec7d74_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Amarinder Singh Meets Amit Shah: अमित शाह से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह, बताया किन मुद्दों पर हुई बात?
ABP News
Amarinder Singh Meets Amit Shah: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की.
Amarinder Singh Meets Amit Shah: पंजाब कांग्रेस में जारी खींचतान के बीच आज वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट तक बैठक चले. इसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या अमरिंदर सिंह बीजेपी में शामिल होंगे? हालांकि कैप्टन के सलाहकार रवीन ठुकराल ने इस सवाल पर कहा कि अभी कुछ नहीं है...अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
साथ ही उन्होंने ट्वीट कर अमरिंदर सिंह का बयान जारी किया. ट्वीट में ठुकराल ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे समय से चल रहे किसानों के आंदोलन पर चर्चा की. उनसे कानूनों को निरस्त करने के साथ इस संकट को तत्काल हल करने का आग्रह किया. साथ ही एमएसपी गारंटी देने की मांग की.