
Amarinder Singh के सामने खड़ी हुई नई मुश्किल, पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष के खिलाफ CBI के कई केस दर्ज
ABP News
Punjab News: अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी के नए अध्यक्ष का एलान कर दिया है. पार्टी के नए अध्यक्ष फ्रॉड के कई मामलों में सीबीआई की जांच का सामना कर रहे हैं.
Punjab News: पंजाब लोक कांग्रेस का गठन करने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) नई मुश्किल में फंसते नज़र आ रहे हैं. अमरिंदर सिंह के पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह को फ्रॉड के कई मामलों में सीबीआई जांच का सामना कर कर रहे हैं. सुखविंदर सिंह ने इस बात को स्वीकार किया है कि उन पर सीबीआई ने कई मामले दर्ज कर रहे हैं.
अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने सुखबीर सिंह के सीबीआई केसों पर रिपोर्ट की है. रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में सुखविंदर सिंह, उनकी पत्नी और बेटे का नाम 33 करोड़ के बैंक फ्रॉड में सामने आया था. सुखविंदर सिंह के घर पर एक बार सीबीआई की रेड भी पड़ चुकी है.
More Related News