
Amala Paul की सीरीज में उनके अंदाज पर फिदा हुए फैन्स, शेयर किया लेटेस्ट फोटोशूट
NDTV India
अमला पॉल (Amala Paul) कहती हैं, मुझे पर्दे पर आए 12 साल हो चुके हैं. शुरुआत में बिना ब्रेक के मैंने लगातार कई फिल्मों में काम किया है. मैंने बहुत उतार-चढ़ाव का अनुभव किया है.
अमला पॉल (Amala Paul) साउथ की ऐसी एक्ट्रेस हैं जो हमेशा चैलेंजिंग रोल करने में यकीन करती हैं. उन्होंने हीरोइनों की पांरपरिक इमेज को तोड़ते हुए हमेशा अलग तरह के किरदारों को चुना है. अमला पॉल की तेलुगू सीरीज 'पिट्टा कदालू' कुछ समय पहले नेटफ्लिक्स रिलीज हुई थी, और इसे पसंद किया गया था. अब उनकी एक और तेलुगू सीरीज 'कुदी येदामैथे' रिलीज हुई है, इस साइंस फिक्शन को मशहूर कन्नड़ डायरेक्टर पवन कुमार ने डायरेक्ट किया है. इस सीरीज में अमला पॉल शराब की लत की शिकार ईमानदार पुलिस अफसर का किरदार निभा रही है. यह सीरीज 16 जुलाई को अहा (Aha) साइट पर रिलीज हुई है. यही नहीं, अमला पॉल (Amala Paul Latest Photo Shoot) की कुछ तस्वीरें भी इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. अमला पॉल ने अपनी वेब सीरीज और आने वाले प्रोजेक्ट्स के बार में कई बातें बताई हैं.More Related News