
Aloe Vera For Face Glow: स्किन को टोन करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करने के 5 तरीके
NDTV India
Aloe Vera Benefits For Skin: एलोवेरा हमेशा त्वचा को हाइड्रेट रखता है. इसमें मौजूद लिग्निन तत्व स्किन को मॉइस्चराइज करता है. एलोवेरा में 'एंथ्राक्विनॉन' नाम का एक और कम्पाउंड पाया जाता है जो डेड स्किन सेल को हटाने और त्वचा को निखारने में बहुत मददगार होता है.
How To Use Aloe Vera On Face: एलोवेरा हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होने के साथ हमारी स्किन के लिए भी कई तरीके से अच्छा होता है. एलोवेरा हमेशा त्वचा को हाइड्रेट रखता है. लिग्निन तत्व स्किन को मॉइस्चराइज करता है. इसके अलावा एलोवेरा में 'एंथ्राक्विनॉन' नाम का एक और कम्पाउंड पाया जाता है जो डेड स्किन सेल को हटाने और रंग को निखारने में बहुत मददगार होता है. एलोवेरा में हल्के ब्लीचिंग गुण भी होते हैं जो स्किन को गलो करने में मदद करते हैं. एलोवेरा के एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन को धूप, प्रदूषण और केमिकल से होने वाले नुकसान से भी बचाते हैं. तो कुल मिलाकर, एलोवेरा स्किन को निखारने लिए एक बेहतरीन नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट है. इसके और बेहतर रिजल्ट के लिए आज हम आपको एलोवेरा यूज करने के पांच तरीके बता रहे हैं. जो स्किन को टोन करने में और फायदेमंद होंगे.More Related News