Almora News: नेहरू ने इस जेल में लिखी थी अपनी आत्मकथा के कुछ अंश, ये है आजादी के दीवानों का जीवित दस्तावेज
ABP News
Almora News: अल्मोड़ा की ऐतिहासिक जेल में भारत की स्वाधीनता से जुड़े कई यादें हैं. यहां भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को भी रखा गया था.
Independence Day Special: भारत के आजादी के संघर्ष की गवाह रही अल्मोड़ा की ऐतिहासिक जेल में देश नामचीन हस्तियों के अलावा करीब 476 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आजादी के आंदोलन के दौरान निरूद्ध रहे. देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने अपनी आत्मकथा के कुछ अंश इसी जेल में गुजारने के दौरान लिखे थे. अल्मोड़ा की जिला जेल में स्वतन्त्रता संग्राम के दीवानों में पं. जवाहर लाल नेहरू, भारत रत्न गोविन्द बल्लभ पंत, खान अब्दुल गफ्फार खान, हर गोविन्द पंत, विक्टर मोहन जोशी सहित अनेक स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी रहे हैं. अगस्त क्रान्ति के अवसर पर इस जेल के नेहरू वार्ड में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इन ऐतिहासिक यादों को समेटे हुए है. नेहरू ने इस जेल में लिखे थे अपनी आत्मकथा के कुछ अंशMore Related News