
Allu Arjun की 4 साल की बेटी Allu Arha करने जा ही हैं एक्टिंग में डेब्यू, Samantha Akkineni के साथ इस फिल्म में आएंगीं नजर
ABP News
Allu Arha Debut: अल्लू अर्जुन ने एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी बेटी अल्लू अरहा शकुंतलम फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रही हैं.
Allu Arjun Daughter Allu Arha Debut: साउथ के सुपरस्टार आज शोहरत के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं. चिंरजीवी से लेकर विजय देवरकोंडा तक ऐसे कई उदाहरण दिए जा सकते हैं जो पॉपुलैरिटी में बॉलीवुड सुपरस्टार्स को भी पीछे छोड़ चुके हैं. ऐसे ही साउथ के एक सुपरस्टार हैं अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) जो साउथ का जाना माना नाम है. अब खबर है कि उनकी 4 साल की बेची अल्लू अरहा (Allu Arha) भी एक्टिंग में डेब्यू करने जा रही हैं वो भी सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) के साथ. फिल्म का नाम होगा शकुंतलम (Shakuntlam) खुद अल्लू अर्जुन (Allu Arha) ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. परिवार की 3 पीढ़ी पहले ही है साउथ सिनेमा से जुड़ीअल्लू अर्जुन ने एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी बेटी अल्लू अरहा शकुंतलम फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रही हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा - अल्लू परिवार के लिए यह घोषणा करते हुए गर्व का पल है कि चौथी पीढ़ी अल्लू अरहा शकुंतलम फिल्म के साथ अपनी शुरुआत कर रही है. शकुंतलम की पूरी कास्ट और क्रू को मेरी शुभकामनाएं.'More Related News