
Allahabad University Convocation: एजुकेशन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान बोले- Assistant Professor पद के लिए PhD की अनिवार्यता ठीक नहीं
ABP News
यूनियन एजुकेशन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में कहा कि सहायक प्रोफेसर पद के लिए पीएचडी की डिग्री की अनिवार्यता ठीक नहीं है.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में इस बार यूनियन एजुकेशन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान चीफ गेस्ट के रूप में आए. कनवोकेशन सेरेमनी में विभिन्न मुद्दों पर बोलते हुए एजुकेशन मिनिस्टर ने असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए पीएचडी की अनिवार्यता पर भी बात की. उन्होंने कहा कि सहायक प्रोफेसर पद पर नियुक्ति के लिए पीएचडी की अनिवार्यता ठीक नहीं है. इसी कारण से इस नियम को अभी लागू न करने का फैसला किया गया है.
गौरतलब है कि एजुकेशन मिनिस्टर का ये स्टेमेंट तब आया है जब यूजीसी ने करीब एक महीने पहले असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए पीएचडी की डिग्री की अनिवार्यता का अपना फैसला कुछ समय के लिए आगे बढ़ा दिया है.