
All of Us Are Dead Web Series: स्कूल बना जॉम्बीज का अड्डा, Squid Games के बाद इस नई कोरियन वेब सीरीज ने धमाल मचाना किया शुरू
ABP News
New Web Series on Netflix: 'ऑल ऑफ अस आर डेड' नई वेब सीरीज 28 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. इस सीरीज को नया स्किव्ड गेम्स (Squid Games) बताया जा रहा है.
All Of Us Are Dead Jombie Thriller on Netflix: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netfliz) पर नई कोरियन वेब सीरीज (New Web Series) ऑल ऑफ अस आर डेड रिलीज हो गई है. जॉम्बी थ्रिलर सीरीज (Jombie Thriller Web Series) की तुलना दर्शक स्किव्ड गेम्स से कर रहे हैं. कई दर्शक तो इस कोरियन वेब सीरीज को नया स्किव्ड गेम्स (New Squid Games) बता रहे हैं. ऑल ऑफ अस आर डेड और स्किव्ड गेम्स के कॉन्सेप्ट कुछ-कुछ मिलते हैं. दोनों में ही मौत का तांडव और अपने ही लोगों से खतरा होता है.
'ऑल ऑफ अस आर डेड' जॉम्बी अटैक की कहानी है. इस सीरीज में एक हाई स्कूल जॉम्बिज (Jombie Thriller) का अड्डा बन जाता है. स्कूली स्टूडेंट्स मुश्किल हालातों में फंस जाते हैं. स्टूडेंट्स को खुद अपनी जिंदगी तो बचानी ही होती है, साथ ही स्कूल को भी इस मुसीबत से निकालना होता है. ऑल ऑफ अस आर डेड (All Of Us Are Dead) में अपने ही दोस्तों से जिंदगी की जंग की कहानी काफी दिलचप्स और रोमांच से भरी है.