![Aligarh Block Pramukh Chunav: गंगीरी ब्लॉक में सपा ने दर्ज की जीत, बीजेपी को मिली करारी हार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/10/168e8d10d3db325f6a178cffc45d81fd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Aligarh Block Pramukh Chunav: गंगीरी ब्लॉक में सपा ने दर्ज की जीत, बीजेपी को मिली करारी हार
ABP News
यूपी के अलीगढ़ के गंगीरी ब्लॉक में समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है. सपा प्रत्याशी ने बीजेपी उम्मीदवार को करारी शिकस्त दी है. अलीगढ़ में कुल 12 ब्लॉक हैं
Aligarh Block Pramukh Chunav: अलीगढ़ के गंगीरी ब्लॉक में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी वीरवती देवी ने भारी मतों से जीत हासिल की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी राकेश यादव को लगभग 35 मतों से परास्त किया है. सपा प्रत्याशी को फुल 85 मत मिले तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी राकेश को 50 मत मिले. गंगीरी ब्लॉक में कुल 135 बीडीसी सदस्य हैं, जिन्होंने अपने मत देकर सपा की जीत सुनिश्चित की है. एबीपी गंगा को दिया धन्यवादसमाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गिरीश चंद यादव ने एबीपी गंगा का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप लोगों की बदौलत यहां बीजेपी नेता अधिकरियों पर दबाव बनाने में कामयाब नहीं हो पाए. जबकि, सुबह से ही बीजेपी नेता अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे. इतना ही नहीं बीडीसी सदस्यों को भी हथियारों के दम पर डरा धमकाकर मतदान कराने का प्रयास कर रहे थे लेकिन एबीपी गंगा और मीडिया की मौजूदगी की वजह से वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए और समाजवादी पार्टी की जीत हुई.More Related News