Aligarh में सीमेंट कारोबारी की गोली मारकर हत्या, भरे बाजार में हुई इस वारदात से सनसनी
ABP News
अलीगढ़ (Aligarh) में मर्डर (Murder) के बाद तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं.
अलीगढ़ (Aligarh) में सीमेंट (Cement) के एक बड़े कारोबारी संदीप गुप्ता (Sandeep Gupta) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. एटा के अलीगंज के सीमेंट कारोबारी संदीप गुप्ता की हत्या उस समय हुई जब वो एक मीटिंग के लिए जा रहे थे. रात करीब साढ़े 8 बजे का समय था संदीप गुप्ता अल्ट्राटेक सीमेंट के लॉजिस्टिक्स इंचार्ज शशांक निगम के साथ एक मीटिंग के लिए निकले. गाड़ी में तीन लोग सवार थे. कारोबारी संदीप गुप्ता, अल्ट्राटेक सीमेंट के लॉजिस्टिक इंचार्ज शशांक निगम और ड्राइवर तभी रास्ते में उन्होंने गाड़ी को रुकवाकर ड्राइवर को पान लाने के लिए कहा.
ड्राइवर गाड़ी से उतरकर पान लाने गया. तभी पीछे से आए दो बदमाशों ने संदीप गुप्ता पर फायरिंग कर दी. भरे बाजार में हुई इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी पुलिस को मिली पुलिस तुरंत मौका ए वारदात पर पहुंची और कारोबारी संदीप गुप्ता को अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.