
Alia Ranbir Wedding: शादी के बाद अपने लुक्स को लेकर ट्रोल हुईं आलिया, जानिए क्यों लोगों को याद आईं कैटरीना
ABP News
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में यूं तो सब कुछ खास रहा, लेकिन शादी के बाद एक्ट्रेस अपने लुक की वजह से लोगों के निशाने पर आ गईं.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लव स्टोरी आखिरकार मुकम्मल हुई और वो दोनों फाइनली शादी के बंधन में बंध गए हैं. शादी की तमाम तस्वीरें देखने के बाद अब हर किसी की ख्वाहिश अब नई नवेली दुल्हन पर है. हाल ही में फैंस को आलिया का दीदार करने का मौका भी मिला, लेकिन शायद एक्ट्रेस का अंदाज लोगों को रास नहीं आया.
दरअसल, शादी के बाद आलिया भट्ट को बीते 19 तारीख को पहली बार पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किया गया था. वह प्रोड्यूसर करण जौहर, एक्ट्रेस शबाना आजमी और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखी गई थीं. इस दौरान उन्होंने बेहद सिंपल लुक रखा था. उन्होंने बेबी पिंक कलर का सूट पहना था और लाइट मेकअप में दिखी थीं. जहां एक तरफ लोगों को आलिया भट्ट का सिंपल लुक बेहद पसंद आया, वहीं कुछ नेटिजंस ने उन्हें इसलिए ट्रोल किया, क्योंकि एक्ट्रेस ने सिंदूर और मंगलसूत्र नहीं पहना था.