
Alia Ranbir Wedding: रणबीर कपूर से 11 साल की उम्र में पहली बार मिली थीं आलिया भट्ट, कहा- मैं बहुत शर्मीली थी क्योंकि मुझे...
ABP News
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया भट्ट के अंकल रॉबिन भट्ट ने शादी की तारीख कंफर्म कर दी है.
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी इन दोनों सितारों के शादी को लेकर हलचल देखी जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 14 अप्रैल को रणबीर और आलिया एक दूसरे से शादी करने वाले हैं. हालांकि अभी तक आलिया रणबीर की ओर से इस शादी को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
सोशल मीडिया पर भी आलिया रणबीर की शादी को लेकर फैंस खूब बातें कर रहे हैं. इसके अलावा इन दिनों दोनों के थ्रोबैक वीडियोज़ भी खूब छाए हुए हैं. इसी बीच एक थ्रोबैक वीडियो सामने आया है, जिसमें आलिया भट्ट रणबीर कपूर से पहली मुलाकात का किस्सा बताती नज़र आ रही हैं.