
Alia- Ranbir Haldi Ceremony: बहन आलिया की हल्दी में खिल उठीं शाहीन भट्ट, हरे रंग के लहंगे में लगीं कमाल, सोनी राजदान के चेहरे पर दिखी खुशी
ABP News
बुधवार को रणबीर कपूर के वास्तु अपार्टमेंट में रणबीर और आलिया की मेहंदी और हल्दी की रस्म अदा की गई है. आज यहां कपूर और भट्ट परिवार के सदस्य बन ठन कर पहुंचे.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी करने जा रहे हैं ये अब कन्फर्म हो गया है लेकिन शादी की तारीख को लेकर अभी भी संशय बरकरार हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं. कभी 14 अप्रैल को शादी की बात कही जा रही है तो कबी 15 या 17 की. लेकिन शादी का काउंटडाउन शुरू हो गया है क्योंकि शादी की रस्मों का श्री गणेश बुधवार से हो गया है.
खबर है कि बुधवार को रणबीर कपूर के वास्तु अपार्टमेंट में रणबीर और आलिया की मेहंदी और हल्दी की रस्म अदा की गई है. आज यहां कपूर और भट्ट परिवार के सदस्य बन ठन कर पहुंचे. हालांकि किसी से भी कोई बात नहीं हो सकी लेकिन हाथों पर मेहंदी देख ये साफ था कि आलिया के हाथों में रणबीर के नाम की मेहंदी रच ही गई है.