![Alia Bhatt's Comment on Neetu Kapoor: नीतू कपूर ने शेयर की ये तस्वीर तो बहू आलिया भट्ट ने ऐसे किया रिएक्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/27/37868bf1238df20105c97bafe1ff806f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Alia Bhatt's Comment on Neetu Kapoor: नीतू कपूर ने शेयर की ये तस्वीर तो बहू आलिया भट्ट ने ऐसे किया रिएक्ट
ABP News
Alia Bhatt's Comment on Neetu Kapoor: आलिया भट्ट ने हाल ही में सास नीतू कपूर के पोस्ट पर कमेंट किया है. नीतू कपूर सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं.
Alia Bhatt's Comment on Neetu Kapoor: आलिया भट्ट ने हाल ही में सास नीतू कपूर के पोस्ट पर कमेंट किया है. नीतू कपूर सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं. गुजरे जमाने की अभिनेत्री अपने फैंस के साथ अक्सर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. नीतू अक्सर अपने पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही जिंदगी की झलक अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं.
हाल ही में नीतू कपूर ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर अपनी एक रेट्रो अवतार में एक तस्वीर पोस्ट की. इस पर फैंस के अलावा बहू आलिया भट्ट की ओर से भी रिएक्शन आया है. नीतू कपूर द्वारा साझा की गई तस्वीर में, नीतू कपूर को पोल्का डॉट्स के साथ एक बहु-रंगीन प्रिंटेड शर्ट पहने देखा जा सकता है. साइड पार्टिंग के साथ उनके बालों को पुराने जमाने की अभिनेत्रियों की तरह स्टाइल किया गया था. उन्होंने स्टाइलिश रेट्रो धूप के चश्मे की एक जोड़ी को भी स्पोर्ट किया. नीतू कपूर ने डेवी और ग्लॉसी मेकअप लुक चुना, जबकि उन्होंने कुछ चिक रिंग्स के साथ एक्सेसराइज़ किया. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में उन्होंने राजेश खन्ना, शम्मी कपूर और हेमा मालिनी अभिनीत 1971 की फ़िल्म अंदाज़ का गीत "ज़िंदगी एक सफर है सुहाना".