
Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding: क्या फैंस को उलझा रहा आलिया भट्ट का परिवार? शादी की डेट पर सस्पेंस बरकरार
ABP News
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी इस वक्त फिल्म इंडस्ट्री का सबसे हॉट टॉपिन बनी हुई. अपने फेवरेट कपल की शादी को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं और छोटे से छोटे अपडेट पर पैनी नज़र बनाए हुए हैं.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी इस वक्त फिल्म इंडस्ट्री का सबसे हॉट टॉपिन बनी हुई. अपने फेवरेट कपल की शादी को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं और छोटे से छोटे अपडेट पर पैनी नज़र बनाए हुए हैं. वो अलग बात है कि शादी की आधिकारिक डेट को लेकर अभी तक कोई अनआउंसमेंट नहीं हुआ है ऐसे में लोगों के बीच ये भी कन्फ्यूज़न बना हुआ है कि आकिर आलिया और रणबीर की शादी की असली डेट है कौन सी?
दरअसल, बीते कुछ दिनों से ये खबरें चल रही थीं कि रणबीर आलिया की शादी 17 अप्रैल को होगी. फिर बीते दिन दोनों खबरें आई किं अब कपल 14 अप्रैल को फेरे लेगा, लेकिन फैंस को उस वक्त झटका लगा जब आलिया के भाई राहुल भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा कि दोनों की शादी की तारीख टल गई है अब शादी, 20 तारीख होगी. हालांकि बाद में राहुल ने कहा कि उन्होंने शादी पोस्टपोन होने की बात नहीं कही थी. लेकिन राहुल के इस बयान को अंकल रॉबिन भट्ट ने नकार दिया और साफ कर दिया कि कपल की शादी 20 अप्रैल को नहीं होगी.