
Alia Bhatt ने अर्धमत्स्येंद्रासन करते हुए दिखाया चेहरे का ग्लो, सुंदर घर की भी दिखी झलक
ABP News
हाल ही में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की योगा इंस्ट्रक्टर अंशुका परवानी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें आलिया अर्धमत्स्येंद्रासन करती नजर आ रही हैं.
Alia Bhatt Fitness: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फिटनेस फ्रीक हैं. उनके वर्कआउट सेशन की तस्वीरें अक्सर सामने आती रहती हैं. हाल ही में उनकी योगा इंस्ट्रक्टर अंशुका परवानी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें आलिया अर्धमत्स्येंद्रासन करती नजर आ रही हैं. फोटो में आलिया ने अपने बाल टॉप नॉट की तरह बांधे हुए हैं और वह पिंक टैंक टॉप और मजेंटा टाइट्स पहनी दिख रही हैं. A post shared by ANSHUKA | Yoga & Wellness (@anshukayoga)More Related News