
Ali Fazal ने Richa Chaddha को कह दिया बेगम, सोशल मीडिया पर खास अंदाज़ में बयां किए जज़्बात
ABP News
हाल ही में गुड्डू भईया यानी अली फज़ल (Ali Fazal) ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है जिसमें उन्हें ऋचा चड्ढा (Richa Chaddha) के साथ देखा जा सकता है.
गुड्डू भईया और भोली पंजाबन इन दो किरदारों से आज भी लोगों के बीच फेमस अली फज़ल (Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा (Richa Chaddha) सीरियस रिलेशन में हैं. हाल ही में गुड्डू भईया यानी अली फज़ल ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है जिसमें उन्हें ऋचा चड्ढा के साथ देखा जा सकता है. इस फोटो के साथ जो कैप्शन अली ने लिखा है उसकी काफी चर्चा हो रही है क्योंकि अली ने ऋचा को इसमें बेगम कह दिया है. इन्स्टाग्राम पर लिखे गए इस पोस्ट को अब तक 2.5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं वहीं, 600 से अधिक लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं.More Related News