
Alert: Flipkart यूजर जल्द चेंज कर लें पासवर्ड, वरना हो सकता है Fraud
Zee News
अगर आप Flipkart के यूजर हैं तो सावधान हो जाइए. साइबर एक्सपर्ट ने चेताया है कि Flipkart के डाटा में सेंध लग सकती है. जो ग्राहक Bigbasket और Flipkart के लिए एक ही IP और Password का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके लिए चेतावनी की घंटी है.
नई दिल्ली: अगर आप Flipkart के यूजर हैं तो सावधान हो जाइए. साइबर एक्सपर्ट ने चेताया है कि Flipkart के डाटा में सेंध लग सकती है. जो ग्राहक Bigbasket और Flipkart के लिए एक ही IP और Password का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके लिए चेतावनी की घंटी है. साइबर एक्सपर्ट राजशेखर राजघरिया ने कहा कि साइबर क्रिमिनल Bigbasket के लीक हुए डाटाबेस से ग्राहकों के ई-मेल, पते और पासवर्ड बेच रहे हैं जो Flipkart और Amazon के अकाउंट से मैच करते हैं. हालांकि Amazon ब्राउजर के बदलाव पर OTP भेजता है. राजशेखर राजघरिया ने ट्वीट में लिखा है कि ऐसा लगता है कि कुछ लोग Bigbasket ईमेल बेच रहे हैं जो पासवर्ड कॉम्बिनेशन Flipkart डाटा के रूप में है. लोग सभी Website के लिए एक ही Password का इस्तेमाल कर रहे हैं. तकरीबन सभी ई-मेल Flipkart के डाटाबेस से मैच कर रहे हैं. ऐसे में जितनी जल्दी हो सकें अपना Flipkart पासवर्ड बदल लें. उन्होंने सलाह देते हुए कहा है कि Flipkart को अपनी सुरक्षा को पुख्ता करना चाहिए. लीक ईमेल और पासवर्ड वाला कोई भी व्यक्ति वीपीएन/टीओआर से Flipkart सहित कहीं से भी आसानी से Log In कर सकता है. इसलिए सभी अकाउंट होल्डर को टू फैक्टर अथांटिकेशन कर लेना चाहिए. इससे उनका सुरक्षा घेरा मजबूत हो जाएगा.More Related News