
Alangudi Temple: इस मंदिर की 24 परिक्रमा करने पर प्राप्त होता है देवगुरु बृहस्पति का आशीर्वाद, जानें इस मंदिर के चमत्कार
ABP News
AlangudiTemple: ऐसे कई प्रसिद्ध मंदिर हैं जिनके चमत्कारों को सुनने के बाद लोगों में उसके दर्शन की इच्छा जाग होती है. भारत में ढेरों प्राचीन मंदिर है और हर मंदिर की एक पारंपरिक कथा और चमत्कार हैं.
Alangudi Brahaspati Temple: देशभर में ऐसे कई प्रसिद्ध मंदिर हैं जिनके चमत्कारों को सुनने के बाद लोगों में उसके दर्शन की इच्छा जाग होती है. भारत में ढेरों प्राचीन मंदिर है और हर मंदिर की एक पारंपरिक कथा और चमत्कार हैं. इन मंदिरों का जिक्र ग्रंथों में भी मिलता है. ऐसा ही एक मंदिर तमिलनाडु के अलनगुड़ी में स्थित है. इस मंदिर का विशेष महत्व है. इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि इस पावन स्थान पर देवगुरु बृहस्पति ने भगवान शिव की अराधना करके नवग्रहों में प्रथम स्थान का आशीर्वाद पाया था.
बता दें कि बृहस्पति देव को सबसे अधिक शुभ और शुभ फलों को देने वाला ग्रह माना जाता है. इसी कारण ये अत्यंत वंदनीय और पूजनीय हैं. बृहस्पति देव के देशभर में कई सिद्ध मंदिर हैं, जहां दर्शन और पूजन मात्र से ही सौभाग्य का वरदान प्राप्त होता है. ऐसा ही एक सिद्ध मंदिर तमिलनाडु के कुम्भकोणम् के निकट अलनगुड़ी में स्थित है. आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.