
Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर इन संदेशों के जरिए अपनों को दें शुभकामनाएं
Zee News
हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है. इस साल अक्षय तृतीया 03 मई यानि कि रविवार को मनाई जाएगी. सोशल मीडिया के जमाने में लोग अक्षय तृतीया पर एक-दूसरे को वाट्सएप और फेसबुक पर मेसेज और विशेज भेजकर अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं देते हैं.
नई दिल्ली: हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है. इस साल अक्षय तृतीया 03 मई यानि कि रविवार को मनाई जाएगी. अबूझ मुहूर्त होने के कारण किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत इस दिन की जा सकती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन किया गया कोई भी कार्य कभी निष्फल नहीं होता है.
यही वजह है कि लोग घरों में वैवाहिक कार्यक्रम, धार्मिक अनुष्ठान, गृह प्रवेश, व्यापार, जप-तप और पूजा-पाठ करने के लिए अक्षय तृतीया के दिन को ही चुनते हैं.