
Akshaya Tritiya 2021: 14 मई को अक्षय तृतीया पर इन चीजों का करें दान, खुल जायेगी बंद किस्मत
ABP News
Akshaya Tritiya 2021: हिंदू सनातन धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष स्थान है. इसमें तप, तप, तीर्थ, व्रत और दान का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है. अक्षय तृतीया के दिन इन चीजों का दान करने से सौभाग्य के द्वार खुल जाते हैं. यहां देखें दान के वस्तु की लिस्ट.
Akshaya Tritiya 2021: हिंदू धर्म में तप, व्रत, दान और तीर्थ का विशेष महत्त्व है. जो व्यक्ति विधि-विधान से व्रत रखकर तप और दान-पुण्य करता है. उसे अक्षय पुण्य फल की प्राप्ति होती है. दान पुण्य और व्रत जैसे धार्मिक कार्यों के लिए सभी महीनों में वैशाख मास का विशेष स्थान है. वहीँ इस मास में पड़ने वाली अक्षय तृतीया को किया गया दान –पुण्य का फल सदैव अक्षय रहता है. इस समय वैशाख मास चल रहा है और 14 मई को अक्षय तृतीया भी है. वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहते हैं. इस दिन जो भी व्यक्ति विधि पूर्वक व्रत रखकर स्नान-दान करता है.वह सभी तरह के पापों से मुक्त हो जाता है. वह भगवान को प्रिय होता है. भगवान उसके लिए सौभाग्य का द्वार खोल देते हैं. भगवान को कुछ चीजें बहुत प्रिय होती है. जिसके दान से व्यक्ति सौभाग्य को प्राप्त होता है. आइए जानें.More Related News