
Akshaya Tritiya 2021: घर में महालक्ष्मी को बुलाना है तो अक्षय तृतीया पर देवता व पितरों के नाम से करें दान
ABP News
Akshaya Tritiya 2021: ज्योतिष के मुताबिक़, अक्षय तृतीया का व्रत वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को होता है. मान्यता है कि इस दिन किया गया दान-पुण्य कर्म अक्षय रहता है. इन कामों को करने से घर में लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
Akshaya Tritiya 2021: हिंदू धर्म के अनुसार, अक्षय तृतीया का दिन दान-पुण्य के कर्म के लिहाज से बहुत उत्तम होता है. हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन किए गए पुण्य कर्मों का क्षय कभी नहीं होता. अक्षय तृतीया का व्रत हर साल वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया को होती है. इस साल यह 14 मई 2021 को है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इसके अलावा इस दिन स्वर्ण एवं चांदी खरीदने की भी परंपरा है. ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन स्वर्ण खरीदने से यह पीढ़ियों तक बढ़ता है. कहा जाता है कि इसी दिन सतयुग और त्रेतायुग का प्रारंभ भी हुआ था. इसके अलावा द्वापर युग का समापन भी हुआ था. हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि किसी भी व्यक्ति जिसे मदद की जरूरत है उसे देवता व पितरों के नाम से जल, कुंभ, शक्कर, सत्तू, पंखा, छाता फलादि का दान करना चाहिए. ऐसा करना बहुत ही शुभ फलदायी होता है. ऐसा करने से लक्ष्मी माता बहुत खुश होती हैं और भक्त के घर में मां लक्ष्मी स्वयं चलकर आ जाती हैं. इस दिन जल से भरा हुआ घड़ा, शक्कर, गुड़, बर्फी, सफेद वस्त्र, नमक, शरबत, चावल, चांदी का दान भी किया जाता है.More Related News