
Akshaya Tritiya 2021: अक्षय तृतीया पर भूलकर भी न करें ये काम, लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के जानें उपाय
ABP News
Akshaya Tritiya 2021: अक्षय तृतीया का पर्व लक्ष्मी जी को समर्पित है. इस दिन विधि पूर्वक पूजा करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं और अपना आर्शीवाद प्रदान करती हैं. इस दिन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
Akshaya Tritiya 2021: लक्ष्मी जी को धन की देवी माना गया है. कलयुग में लक्ष्मी जी का आशीर्वाद विशेष माना गया है. पंचांग के अनुसार 14 मई शुक्रवार को वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. इस तिथि को अक्षय तृतीया भी कहा जाता है. हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को अत्यंत शुभ तिथि माना गया है. विद्वानों का मत है कि इस दिन शुभ और मांगलिक कार्यों को करने के लिए मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं पड़ती है. अक्षय तृतीया को स्वयंसिद्ध मुहूर्त बताया गया है. अक्षय तृतीया पर कर सकते हैं ये कार्यअक्षय तृतीया की तिथि किसी भी नए शुभ कार्य को आरंभ करने के लिए उत्तम मानी गई है. इस दिन नए कारोबार का आरंभ कर सकते हैं. दुकान, मकान या भूमि को खरीद सकते हैं. इसके साथ ही विवाह, गृहप्रवेश,आदि के लिए भी यह तिथि अति शुभ फलदायक है. मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर किए जाने वाले कार्यों का फल अक्षय प्राप्त होता है. यानि शुभ फल प्राप्त होते हैं. अक्षय तृतीया पर सूर्य और चंद्रमा अपनी उच्च राशि में स्थिति होते हैं.More Related News