Akshaya Tritiya: 1 रुपये में मिलेगा 24 कैरेट खरा सोना! घर बैठे करिए अक्षय तृतीया की शॉपिंग
Zee News
अगर आप ये सोच रहे हैं कि इस बार अक्षय तृतीया के मौके पर आप गोल्ड नहीं खरीद पाएंगे क्योंकि कोरोना के चलते सारी ज्वेलरी शॉप बंद हैं, तो निराश न हों. आप घर बैठे बैठे 24 कैरेट शुद्ध सोना खरीद सकते हैं. इस बार अक्षय तृतीया शुक्रवार, 14 मई को है.
Akshaya Tritiya Gold 2021:अगर आप ये सोच रहे हैं कि इस बार अक्षय तृतीया के मौके पर आप गोल्ड नहीं खरीद पाएंगे क्योंकि कोरोना के चलते सारी ज्वेलरी शॉप बंद हैं, तो निराश न हों. आप घर बैठे बैठे 24 कैरेट शुद्ध सोना खरीद सकते हैं. इस बार अक्षय तृतीया शुक्रवार, 14 मई को है. अक्ष्य तृतीया के मौके पर कई ज्वेलर्स ऑफर्स भी दे रहे है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप घर बैठे बैठे सोना खरीद सकते हैं. अगर आपके पास GooglePay, Paytm है या फिर HDFC बैंक सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल के कस्टमर हैं तो आप डिजिटल तरीके से सिर्फ 1 रुपये में 999.9 शुद्ध सर्टिफाइड गोल्ड खरीद सकते हैं. दरअसल इन सभी प्लेटफॉर्म का MMTC-PAMP के साथ करार है. MMTC-PAMP गोल्ड रिफाइनिंग और मिंटिंग कंपनियां हैं. जब भी आप सोना किसी कंपनी Paytm, PhonePe या Stock holding corp से खरीदते हैं तो वो सोना इन MMTC-PAMP के सेफ्टी वॉल्ट्स में सुरक्षित रख दिया जाता है. जहां तक शुद्धता की बात है तो MMTC-PAMP का गोल्ड 99.9 परसेंट शुद्ध होता है, यानी 24 कैरेट खरा सोना.More Related News