![Akshaya Tritiya: साल के 4 अबूझ मुहूर्त में से है एक है अक्षय तृतीया, जानें ये तिथि क्यों होती है इतनी शुभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/10/dd2ad6aa1a6df1559397bac28c329697_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Akshaya Tritiya: साल के 4 अबूझ मुहूर्त में से है एक है अक्षय तृतीया, जानें ये तिथि क्यों होती है इतनी शुभ
ABP News
Akshaya Tritiya: हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का त्यौहार मनाया जाता है. इस साल यह 14 मई 2021 को मनाया जाएगा.
Akshaya Tritiya 2021: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्त्व है, क्योंकि यह साल में आने वाले 4 अबूझ मुहूर्तों में से एक है. हिंदू धर्म ग्रंथों में अक्षय तृतीया के अलावा देवउठनी एकादशी, वसंत पंचमी व भड़ली नवमी को भी अबूझ मुहूर्त माना गया है. अक्षय तृतीया हर साल वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को होती है. हिंदू धर्म में यह तिथि अत्यंत शुभ होती है. इस दिन कोई भी शुभ कार्य करने से शुभ फलदायी होता है. आइये जानें कि यह तिथि इतनी शुभ क्यों होती है. अक्षय तृतीया क्यों है इतनी शुभ?More Related News