
Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया है आज, जानें अपने शहर में पूजा करने और सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त
ABP News
Akshaya Tritiya2021: हिंदू धर्म में आज पूरे देश में अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जा रहा है. यह त्यौहार हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. आइये जानें पूजा करने का शुभ मुहूर्त
Akshaya Tritiya Shubh Muhurt 2021: हिंदूधर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्त्व है. आज यानी 14 मई दिन शुक्रवार को यह पूरे देश में बड़ी धूम-धाम के साथ मनाई जा रही है. इसे आखातीज भी कहा जाता है. हिंदू धर्म ग्रन्थों के अनुसार इसी दिन भगवान विष्णु के नर-नारायण, हयग्रीव और परशुराम के अवतार हुए थे. हिंदू धर्म ग्रंथों में कहा गया है कि इस दिन किया गया दान-पुण्य का कर्म फल सदैव अक्षय रहता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इसी दिन सूर्य वृषभ राशि में प्रवेश करते हैं. इस लिए इसे वृषभ संक्रांति कहते हैं. हिंदू धर्म में आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. क्योंकि इस तिथि को पूरे दिन शुभ मुहूर्त होता है. इस किस भी समय शुभ कार्य या मंगल कार्य किये जा सकते हैं.More Related News