![Akshay Kumar Mother Death: अक्षय कुमार के सिर से पहले उठ चुका है पिता का साया, अब मां Aruna Bhatia का निधन, जानिए परिवार में कौन कौन हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/df8688b9e941e1e579da291174fc727a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Akshay Kumar Mother Death: अक्षय कुमार के सिर से पहले उठ चुका है पिता का साया, अब मां Aruna Bhatia का निधन, जानिए परिवार में कौन कौन हैं
ABP News
Akshay Kumar Mother Death: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मां अरूणा भाटिया का आज सुबह मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. अक्षय ने ट्वीट पर एक पोस्ट के जरिए फैंस के साथ ये जानकारी शेयर की.
Akshay Kumar Mother Death: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मां अरूणा भाटिया का आज सुबह मुंबई के पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल में निधन हो गया. अक्षय ने ट्वीट पर एक पोस्ट के जरिए फैंस के साथ ये जानकारी शेयर की. अरूणा बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं. उनकी स्थिति में सुधार ना देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था. अक्षय कुमार ट्वीट पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा, "वह मेरी सब कुछ थीं. आज मैं ऐसा असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं जिसे बता नहीं सकता. मेरी माँ श्रीमती अरुणा भाटिया आज सुबह शांतिपूर्वक इस दुनिया को अलविदा कह दिया. मैं और मेरा परिवार बहुत दुखद घड़ी से गुजर रहा है, मैं आप सभी के प्रेयर्स का सम्मान करता हूं. ओम शांति!"More Related News