![Akshay Kumar Mother Death: अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन, असहनीय दर्द में हैं खिलाड़ी कुमार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/a61674e8fafd7e5bca13370f91ab2d97_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Akshay Kumar Mother Death: अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन, असहनीय दर्द में हैं खिलाड़ी कुमार
ABP News
Akshay Kumar Mother Died: अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन हो गया है.
Akshay Kumar Mother Died: अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन हो गया है. अक्षय कुमार ने ये बुरी खबर ट्विटर के जरिए फैंस के साथ शेयर की है. खिलाड़ी कुमार ने मां को श्रद्धांजलि देते हुए बताया है कि वो बेहद बुरे वक्त का सामना कर रहे हैं. अक्षय कुमार की मां लंबे वक्त से बीमार थीं और कुछ ही दिनों पहले उन्हें मुम्बई के पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल में दाखिल कराया गया था.More Related News