![Akshay Kumar, Ajay Devgn के बाद Vicky Kaushal ‘INTO THE WILD’ में देंगे दिखाई, 12 नबंर को टेलीकास्ट होगा शो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/08/99d2cbf6d6e20d868c95be946218f351_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Akshay Kumar, Ajay Devgn के बाद Vicky Kaushal ‘INTO THE WILD’ में देंगे दिखाई, 12 नबंर को टेलीकास्ट होगा शो
ABP News
Into The Wild Show: हाल ही में विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को इस बात की जानकारी दी है कि वो जल्द ही बेयर ग्रिल्स के आने वाले एपिसोड में दिखाई देंगे.
Bear Grylls for Into The Wild: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ में काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं. जहां वो कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ अपनी शादी की अफवाहों के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं, वहीं उनकी आखिरी फिल्म सरदार उधम (Sardar Udham) ने सभी को हैरत में डाल दिया है. जाहिर है, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri the surgical strike) के एक्टर ने बार-बार अपनी काबिलियत को साबित किया है और अब, विक्की (Vicky Kaushal Wedding) अपने नए शो के लिए फिर से सुर्खियों में है क्योंकि वो इनटू द वाइल्ड (Into The Wild) के आने वाले एपिसोड बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ हाथ दिखाई देंगे.
A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)