
Akshay Kumar की लाडली Nitara ने मम्मी Twinkle Khanna का किया ऐसा मेकअप, देखकर छूट जाएगी हंसी
ABP News
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की प्यारी सी बेटी ब्यूटीशियन बनने की कोशिश कर रही हैं और उन्होंने सबसे पहले अपने हुनर का जादू मम्मी के चेहरे पर ही दिखा दिया है. ट्विंकल खन्ना(Twinkle Khanna) ने आज इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनका चेहरा कुछ रंगा रंगाया सा नजर आ रहा है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये नितारा ने अपनी मम्मी का मेकअप किया है.
अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की लाडली नितारा(Nitara) महज 8 साल की हैं और उनकी क्यूटनेस सभी को खूब भाती हैं. ट्विंकल खन्ना(twinkle Khanna) अक्सर नितारा की वीडियो और फोटो फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं जो फैंस को काफी पसंद आती हैं. अब ट्विंकल की ये प्यारी सी बेटी ब्यूटीशियन बनने की कोशिश कर रही हैं और उन्होंने सबसे पहले अपने हुनर का जादू मम्मी के चेहरे पर ही दिखा दिया है. ट्विंकल खन्ना(Twinkle Khanna) ने आज इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनका चेहरा कुछ रंगा रंगाया सा नजर आ रहा है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये नितारा ने अपनी मम्मी का मेकअप किया है.More Related News