Aksahy Kumar के बाद 'Ram Setu' के 45 जूनियर आर्टिस्ट भी हुए कोरोना के शिकार
Zee News
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आगामी फिल्म 'राम सेतु' में काम करने के लिए तैयार 100 जूनियर आर्टिस्ट का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें से 45 पॉजिटिव पाए गए है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फैंस को रविवार को तब झटका लगा जब सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने बताया कि उनकी कोविड 19 हो गया है. लेकिन अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फैंस के लिए और हैरान करने वाली खबर सामने आई है. उनकी आगामी फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu) में काम शुरू करने जा रहे 45 जूनियर आर्टिस्ट कोरोना के शिकार हो चुके हैं. ईटाइम्स की एक खबर के अनुसार, अब अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu) में काम करने के लिए 5 अप्रैल से कुछ जूनियर आर्टिस्ट आने वाले थे. सोमवार को 100 लोगों की एक टीम फिल्म 'राम सेतु' के सेट पर पहुंचने वाली थी. जिसके पहले अक्षय कुमार और फिल्म के प्रड्यूसर विक्रम मल्होत्रा ने सभी के कोविड टेस्ट कराने का निर्णय लिया. बीते दिन यानी रविवार को 100 लोगों के टेस्ट हुए जिनमें से 45 जूनियर आर्टिस्ट कोरोना पॉजिटिव (Ram Setu Junior Artistes Covid Positive) पाए गए हैं.More Related News