Akhilesh Yadav बोले- लोकतंत्र के साथ ठगी करने की रणनीति बना रही है भाजपा, हो रही है साजिश
ABP News
Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि भाजपा (BJP) बूथ पर साजिश करने में जुटी हुई है. भाजपा संविधान का सम्मान नहीं करती है. वो लोकतंत्र के साथ ठगी करने की रणनीति बना रही है.
Akhilesh Yadav Attack BJP: चुनाव में हमेशा ही भाजपा (BJP) की रणनीति बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करने की रही है. हाल ही में जब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) लखनऊ (Lucknow) आए तो सभी विधानसभा प्रभारियों साथ बैठक में भी यही मंत्र दिया कि बूथ जीतो, चुनाव जीतो. लेकिन, विपक्षी दलों को भाजपा की ये रणनीति रास नहीं आ रही. शायद इसीलिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा की इस तैयारी को लेकर निशाना साधा है. साजिश करने में जुटी है भाजपा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा बूथ पर साजिश करने में जुटी हुई है. भाजपा संविधान का सम्मान नहीं करती है. वो लोकतंत्र के साथ ठगी करने की रणनीति बना रही है. दूसरे राज्यों से आरएसएस के कार्यकर्ताओं को गांव-गांव पहुंचाया जा रहा है, ताकि बूथ स्तर पर षड्यंत्र किया जा सके. उन्होंने ये भी कहा है कि भाजपा लोकतांत्रिक व्यवस्था की पवित्रता नष्ट करना चाहती है. अखिलेश ने कह की भाजपा सरकार ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता को संदिग्ध बना दिया है.More Related News