
Akhilesh Yadav का आरोप- दिव्यांग देना चाहता था साइकिल पर वोट, अधिकारियों ने फूल पर डलवा दिया, प्रशासन ने दी ये सफाई
ABP News
UP Election 2022: इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दिव्यांग कह रहा है कि वह साइकिल पर वोट डालना चाहता था, लेकिन अधिकारियों ने फूल पर वोट दे दिया.
UP Election: उत्तर प्रदेश के आगरा में वोटर की मर्जी के खिलाफ वोट डलवाने के आरोप हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रशासन पर वोट डलवाने में धांधली के आरोप लगाए हैं. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दिव्यांग कह रहा है कि वह साइकिल पर वोट डालना चाहता था, लेकिन अधिकारियों ने फूल पर वोट दे दिया. यह घटना सामने आने के बाद सूबे की राजनीति गरमा गई है.
अखिलेश यादव ने इस मामले पर ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, वृद्धों और दिव्यांगों से वोट डलवाने में धांधली के मामले में फतेहाबाद विधानसभा में पोलिंग पार्टी पर मतदाता की इच्छा के विरुद्ध, खुद ही मनमाना वोट डालने का गंभीर आरोप लगा है. इस पर चुनाव आयोग तुरंत कार्रवाई करे. सपा-गठबंधन के सभी समर्थक व कार्यकर्ता वोटिंग के समय पूरी निगरानी रखें.