Akhilesh Vs Yogi: सीएम योगी ने उठाया सवाल तो अब अखिलेश यादव ने दिया जवाब, बताया कैसे यूपी में फ्री देंगे 300 यूनिट बिजली
ABP News
UP Election 2022: कल सीएम योगी (CM Yogi) ने अखिलेश के वादे पर सवाल उठाया था, अब अखिलेश यादव ने योगी की कार्यशैली पर ही सवाल उठा दिए हैं.
UP Assembly Election 2022: यूपी में 'पावर पॉलिटिक्स' (Power Politics) की एंट्री के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के यूपी की जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली के वादे पर सियासत गर्मा गई है. कल सीएम योगी (CM Yogi) ने अखिलेश के वादे पर सवाल उठाया था. अब अखिलेश यादव ने योगी की कार्यशैली पर ही सवाल उठा दिए हैं, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो यूपी को 300 यूनिट फ्री बिजली कैसे देंगे.
अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जानते नहीं हैं कि राज्य में बिजली के कारखाने कितने बन रहे हैं. हमारी सरकार में सबसे ज़्यादा बिजली का उत्पादन हुआ था. हमने कई जगहों पर बिजली के प्लांट तैयार किए, जिसकी मदद से हम 300 यूनिट बिजली मुफ़्त में देंगे.