Ajinkya Rahane और Cheteshwar Pujara के पास टीम इंडिया में वापसी का मौका, यहां करना होगा अच्छा प्रदर्शन
ABP News
Ranji Trophy 2022: टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के पास भारतीय टीम में वापसी का मौका मिल सकता है, लेकिन इसके लिए इन दोनों ही खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
Ranji Trophy 2022 Ajinkya Rahane Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया के बैट्समैन चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के पास अपने टेस्ट करियर को फिर से पटरी पर लाने का मौका मिलने वाला है. ये दोनों ही खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी के जरिए अपने फॉर्म में सुधार ला सकते हैं. इस टूर्नामेंट का 10 फरवरी से आगाज होगा. खास बात यह है कि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी मार्च के पहले हफ्ते से खेली जायेगी.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच 25 फरवरी से शुरू हो रहे हैं, जिससे इन दोनों अनुभवी क्रिकेटरों के पास रणजी ट्रॉफी में बड़ा शतक जड़कर आत्मविश्वास बढ़ाने का मौका होगा. अगर ये दोनों ही खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वे भारतीय टीम में जगह पक्की भी कर सकते हैं.